Rpsc Ras RTS Exam 2021 Letest Update news
दोस्तों ये बोलते हुवे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि जो आपकी RAS - RTS 2021-22 परीक्षा फॉर्म की तारिक रखी गई थी जो कि है जो कि जारी 20.07.2021 को किया था कि RAS ओर RTS परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे लेकिन अभी जस्ट ही राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने एक प्रेस नोट जारी किया हैं जिसमे बताया है कि ये Ras परीक्षा Rts परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म आवेदन अभी रदद् कर दिया है ।
यानी कि जो ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने थे वो अब नहीं भरे जाएंगे और साथ ही नई तारीख जल्द ही घोषित कर देंगे ।
ये रही प्रेस नोट :-
आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2021 हेतु विज्ञापन संख्या 03 / परीक्षा / RAS-RTS / 2021-22 दिनांक 20.07.2021 को जारी किया गया जिसके तहत् ऑनलाईन आवेदन की तिथि 28.07.2021 से 27.08.2021 के मध्य रखी गई थी। ऑनलाईन आवेदन के लिए निश्चित की गई उक्त तिथि को तकनीकी कारणों से स्थगित किया जाता है। उक्त विज्ञापन के तहत् ऑनलाईन आवेदन शुरू किये जाने की नवीन तिथि के संबंध में आयोग की वेबसाईट एवं समाचार पत्रों के माध्यम से यथा शीघ्र सूचित कर दिया जायेगा।

1 Comments
Thanks for sharing Great information and helpful Latest Bank Job/vacancy in 2021-22 | Latest SSC Upcoming Vacancy in 2021-22 | Latest Rajasthan Police Vacancy in 2021-22 | Latest Rpsc Vacancy in 2021-22 | Latest Railway Vacancy 2021-22 .
ReplyDeleteThankyou