Ticker

6/recent/ticker-posts

most important general knowledge question in Hindi

 important general knowledge question in Hindi Hello friends, all of you are welcome in this blog, today we tell you about general knowledge, most important general knowledge question in Hindi which is asked in most government exams and many exams like ras upsc reet patwari si ldc and much more.

most important general knowledge question in Hindi



✍️ Also read this : Sarkari Naukri Job Notification


most important general knowledge question in Hindi

पृथ्वी (THE EARTH) - सामान्य ज्ञान


1. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
► 23.30

2.सौर मंडल का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है ?
► पृथ्वी

3.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
► पांचवां

4.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?
► 12756 किलोमीटर । इसी तरह इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।

5.पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में धूमती है ?
► पश्चिम से पूरब

6. पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?
► 1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में ।

7. पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?
► घुर्णन

8. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
► परिक्रमण

9. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
► 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।

10. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
► सौर वर्ष

11. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
► 6 घंटे

12. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
► शुक्र

13. पृथ्वी को नीला ग्रह किस कारण से कहा जाता है ?
► पानी की उपस्थिति के कारण ।

14. सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा कौन-सा है ?
► प्रॉक्सिमा सेंचुरी

15. पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह कौन-सा है ?
► चंद्रमा

16. चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान कहलाता है ?
► सेनेनोलॉजी

17. चंद्रमा पर धूल के मैदान को क्या कहते हैं ?
► शांति सागर

18. जीवाश्म ग्रह किसे कहा जाता है ?
► चंद्रमा

19. चंद्रमा किसकी रोशनी से चमकता है ?
► सूर्य

20. समुद्र में उठने वाले ज्वार भाटे की वजह क्या है ?
► अपेक्षित सौर्य एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात 11:5 होता है ।

21. चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में किस धातु की मात्रा सबसे अधिक है ?
► टाइटेनियम

22. पृथ्वी से चंद्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है ?
► 57 प्रतिशत

23. चंद्रमा धरती की परिक्रमा एवं घुर्णन कितने दिनों में करता है ?
► 27 दिन 8 घंटे

24. चंद्रमा का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?
► लीबनिट्ज पर्वत

25. चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
► नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन

26. चंद्रमा पर कब अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई ?
► 21 जुलाई 1969 ई.

27. चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री किस यान से गए थे ?
► अपोलो-11

28. प्रकाश चक्र क्या है ?
► वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित हिस्सों को बांटती है ।

29. पृथ्वी के परिभ्रमण की दिशा क्या है ?
► पश्चिम से पूर्व

30. जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है उसे क्या कहते हैं ?
► दीर्घवृत्तीय

31. एपसाइड रेखा क्या है ?
► उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं ।

32. उपसौरिक क्या है ?
► 3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं ।

33. अपसौरिक क्या है ?
► जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं ।

34. अक्षांश क्या है ?
► यह ग्लोब पर पश्चिम से पूरम की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है ।

35. किस रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है ?
► विषवत रेखा

36. देशांतर क्या है ?
► यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा है ।

37. किसी स्थान का समय ज्ञात किन रेखाओं के आधार पर किया जाता है ?
► देशांतर

38. दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
► गोरे

39. सूर्यग्रहण क्या है ?
► जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं ।

40. पूर्ण सूर्यग्रहण किस दिन होता है ?
► अमावस्या के दिन

41. चंद्रग्रहण क्या है ?
► जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चंद्रग्रहण कहते हैं ।

42. पूर्ण चंद्रग्रहण किस रात होता है ?
► पूर्णिमा की रात

43. समय का निर्धारण कैसे किया जाता है ?
► एक देशांतर का अंतर होने पर समय में चार मिनट का अंतर होता है । चूंकि पृथ्वी पश्चिम से पूरब की ओर घूमती है इसलिए पूरब की ओर बढ़ने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट बढ़ जाता है और पश्चिम जाने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट घट जाता है ।

44. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या है ?
► 180 डिग्री देशांतर को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं ।

❇️ राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएं  most important general knowledge question in Hindi ❇️

►1904 ➖ भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित
►1905 ➖ बंगाल का विभाजन
►1906 ➖ मुस्लिम लीग की स्थापना
►1907 ➖ सूरत अधिवेशन, कांग्रेस में फूट
►1909 ➖ मार्ले-मिंटो सुधार
►1911 ➖ ब्रिटिश सम्राट का दिल्ली दरबार
►1916 ➖ होमरूल लीग का निर्माण
►1916 ➖ मुस्लिम लीग-कांग्रेस समझौता (लखनऊ पैक्ट)
►1917 ➖ महात्मा गाँधी द्वारा चंपारण में आंदोलन
►1919 ➖ रौलेट अधिनियम
►1919 ➖ जलियाँवाला बाग हत्याकांड
►1919 ➖ मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
►1920 ➖ खिलाफत आंदोलन
►1920 ➖ असहयोग आंदोलन
►1922 ➖ चौरी-चौरा कांड
►1927 ➖ साइमन कमीशन की नियुक्ति
►1928 ➖ साइमन कमीशन का भारत आगमन
►1929 ➖ भगतसिंह द्वारा केन्द्रीय असेंबली में बम विस्फोट
►1929 ➖ कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वतंत्रता की माँग
►1930 ➖ सविनय अवज्ञा आंदोलन
►1930 ➖ प्रथम गोलमेज सम्मेलन
►1931 ➖ द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
►1932 ➖ तृतीय गोलमेज सम्मेलन
►1932 ➖ सांप्रदायिक निर्वाचक प्रणाली की घोषणा
►1932 ➖ पूना पैक्ट
►1942 ➖ क्रिप्स मिशन का आगमन
►1943 ➖ आजाद हिन्द फौज की स्थापना
►1946 ➖ कैबिनेट मिशन का आगमन
►1946 ➖ भारतीय संविधान सभा का निर्वाचन
►1946 ➖ अंतरिम सरकार की स्थापना
►1947 ➖ भारत के विभाजन की माउंटबेटन योजना
►1947 ➖ भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति

✌️ पूर्व मध्यकालीन भारत【उत्तर भारत] most important general knowledge question in Hindi 🦁
 
● राजपूत काल कब से कब तक माना जाता है— छठी सदी से बारहवीं सदी तक

● 712 ई. में सिंध पर मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था— दाहिर

● सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है— मोहम्मद बिन कासिम

● ‘दिल्लिका’ किसका पुराना नाम है— दिल्ली का

● ‘पृथ्वीराजरासों’ की रचना किसने की— चंद्रबरदई ने

● प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है— माउंट आबू पर

● खजुराहो में स्थित मंदिरों का निर्माण किसने कराया— चंदेल शासकों ने

● विजय स्तंभ कहाँ स्थित है— चित्तौड़गढ़

● महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किये— 17 बार

● महमूद गजनवी का प्रसिद्ध आक्रमण कौन-सा था— सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण

● मुहम्मद गजनवी ने गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को कब लूटा— 1025-26

● सोमनाथ मंदिर पर मुहम्मद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था— भीमदेव I

● किस नाटक के कुछ अंश ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद पर लिखे हैं— हरिकेलि

● रानी पद्मनी का नाम खिलजी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। रानी पद्मनी किसकी पत्नी थीं— राणा रतन सिंह

● विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की— धर्मपाल

● ‘गीत गोविंद’ किसने लिखी— जयदेव

● जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे— लक्ष्मण सेन

● किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया— धर्मपाल

● भारत पर सर्वप्रथम अरब आक्रमण किसने किया— मुहम्मद बिन कासिम

● जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है— ओड़िशा

● कोणार्क में स्थित सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कौन थे— नरसिंह I

● ब्लैक पगोड़ा कहाँ स्थित है— कोणार्क में

● ‘अलवर’ के संस्थापक कौन थे— अजय पाल

● किय शासक के दरबार में जैन आचार्य हेमचंद्र को संरक्षण मिला— जय सिंह (सिद्धराज)

● चंदावर का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ— जयचंद और मोहम्मद गौरी

● लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है— भुवनेश्वर में

● लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली— ययाति केसरी ने

most important general knowledge question in Hindi

✅भारत में राष्ट्रीय कैलेंडर कब लागू किया गया था -22 March 1957

✅शुंग वंश के संस्थापक कौन थे -पुष्यमित्र

✅रबर उत्पादन में अग्रणी देश कौन है -थाइलैण्ड

✅भारत का एकमात्र राज्य कौन-सा है, जो केसर का उत्पादन करता है -जम्मू कश्मीर

✅भारत के राष्ट्रीय गान के गाने का निर्धारण समय है -52 सेकेंड

✅राजा भोज द्वारा बनवाई गई विशाल झील कहाँ स्थित है -भोपाल

✅मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था -गजनी

✅बंगाल का प्राचीन नाम क्या था -गौड़

✅जिप्सम उत्पादन में अग्रिणी राज्य कौन-सा है -राजस्थान

✅पित स्त्रावित होता है -यकृत

✅एक एथलीट को त्वरित ऊर्जा प्राप्त करने के लिए दिया जाता है -कार्बोहाइड्रेड

✅भारत सबसे ज्यादा निर्यात क्या करता है -चाय

✅भारत की एंटी-टैंक मिसाइल है -नाग

✅डीगो-गार्सिया किस महासागर द्वीप है -हिन्द महासागर

✅कावेरी जल विवाद किन-किन राज्यों से संबंधित है -तमिलनाडु एवं कर्नाटक

✅किस देश का राष्ट्रीय ध्वज सबसे पुराना है -मिस्र

✅गैल्वनाइज करने के लिए लोहे पर किस धातु की परत चढ़ाई जाती है -जस्ता

✅सार्क सम्मेलन किस उद्देश्य से आरंभ किया था -क्षेत्रीय सहयोग

✅यू. एन. एच. सी. आर. संस्था सम्बन्धित है -शरणार्थियों से

✅अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट आॅफ का प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन है -नगेंद्र सिंह

✅कुतुबमीनार को किसने पूरा करवाया था –इल्तुतमिश


✅चौसा की लड़ाई में हुमायूँ शेरशाह से पराजित-1539 ई.

✅बिलग्राम (कन्नौज) की लड़ाई में हुमायूँ शेरशाह सूरी से पराजित, शेरशाह का शासन प्रारंभ-1540 ई.

✅हुमायूँ का दिल्ली पर पुन: कब्जा-1555 ई.

✅सीढियों से गिरने से हुमायूँ की मृत्यु, पानीपत की दूसरी लड़ाई में हेमू की पराजय मुगल प्रधानमंत्री बैरम खाँ के हाथों पराजय-1556 ई.

✅अकबर ने हिन्दुओं के ऊपर से जजिया कर हटाया-1564 ई.

महत्वपूर्ण प्रश्न  most important general knowledge question in Hindi

1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? बोधगया
2. आर्य समाज की स्थापना किसने की ? स्वामी दयानंद ने
3. पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ? गुरुमुखी
4. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ? कन्याकुमारी
5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? अरुणाचल प्रदेश
6. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? मधुमेह
7. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? असम
8. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ? विटामिन C
9. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? विलियम बैंटिक
10. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ? चीन
11. गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ? सिद्धार्थ
12. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? राष्ट्रपति
13. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? विटामिन A
14. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ? तमिलनाडु
15. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? पंजाब
16. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? जॉन लोगी बेयर्ड
17. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ? रजिया सुल्तान 
18. मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ? गलफड़ों
19. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ? भगत सिंह ने
20. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ? 1919 ई. अमृतसर
21. 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ? फॉरवर्ड ब्लॉक
22. ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ? लाला लाजपत राय
23. सांडर्स की हत्या किसने की थी ? भगत सिंह
24. 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ? मंगल पांडे
25. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ? सरोजिनी नायडु
26. माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ? संतोष यादव
27. ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ? राजा राममोहन राय
28. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ? मूलशंकर
29. ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती
30. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की ? स्वामी विवेकानंद
31. वास्कोडिगामा भारत कब आया ? 1498 ई.
32. वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था ? पुर्तगाल
33. हवा महल कहाँ स्थित है ? जयपुर
34. सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ? गुरु नानक
35. सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? बैसाखी

most important general knowledge question in Hindi

1. सांची के स्तूप का निर्माण किसने कराया
-- अशोक ने

2. मेगस्थनीज ने किसके दूत के रूप चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में 
आया था
-- सेल्यूकस

3. मुद्रा राक्षस किसने लिखी थी
-- विशाखदत्त

4. अशोक ने अपने पुत्र महेन्द्र व पुत्री संघमित्रा को कहां भेजा
-- श्रीलंका

5. कौनसा मौर्य सम्राट जैन धर्म ग्रहण करके श्रवण बेलगोला 
चला गया
-- चन्द्रगुप्त मौर्य

6. अन्तिम मौर्य समा्रट कौन था
-- बृहद्रथ

7. महाभाष्य के लेखक
-- पंतजलि

8. पंतजालि किसके दरबार में था
-- पुष्यमित्र शुंग के

9. कनिष्क किस वंश का शासक था
-- कुषागवंश का

10. कनिष्क की राजधानी कहां थी
-- पुरूषपुर

11. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?
-- अरुणाचल प्रदेश 

12. भारत का सर्वोच सम्मान कौन सा है?
-- भारत रत्न 

13. भारत रत्न से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
-- इंदिरा गाँधी (1971 में)

14. भारत में मानसून सबसे पहले कहा आता है?
-- केरल राज्य में (जून के प्रथम सप्ताह में)

15. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति किस स्थान पर हुआ था?
-- बोधगया 

16. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
-- लार्ड विलियम बैंटिक 

17. चन्द्रमा पर मानव भेजने वाला प्रथम देश कौन है? 
-- संयुक्त राज्य अमेरिका (U.S.A)

18. रतौंधी किस विटामिन की कमी के कारण होता है?
-- विटामिन A के कारण 

19. कागज का अविष्कार किस देश ने किया?
-- चीन (China) ने 

20. सौर प्रणाली के खोजकर्ता कौन है?

-- कॉपरनिक्स

21. हिंदी भाषा की लिपि कौन सी है?
-- देवनागरी लिपि 

22. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है?
-- मधुमेह के इलाज में 

23. भारत में सर्वाधिक वर्षा कहा होती है? 
-- मासिनराम (मेघालय) में 

24. भारत की पहली महिला शाशिका कौन थी?
-- रजिया सुल्तान बेगम 

25. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
-- जॉन लोगी बेयर्ड ने 

26. जलियावाला बाग हत्याकांड कहा और कब हुआ था?
-- अमृतसर (1919 ई०) में 

27. सर्वाधिक चमकीला एवं गर्म ग्रह कौन सा है?
-- शुक्र ग्रह

28. भारत-पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा कौन सी है?
-- रेडक्लिफ रेखा 

29. मछलिया अपना साँस किसकी सहायता से लेती है?
-- गलफड़ो की सहायता से 

30. भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?
-- सरोजनी नायडु

31. 'ब्रह्म समाज' के संस्थापक कौन थे?
-- राजाराम मोहन राय

32. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक कौन है?
-- डॉ. विक्रम साराभाई 

33. 'तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आज़ादी दूंगा' का नारा किसने दिया?
-- सुभाष चन्द्र बोस ने

34. बक्सर का युद्ध कब हुआ था?
-- 1764 ई० में 

35. माउंट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी?
-- संतोष यादव 

36. वास्कोडिगामा का भारत आगमन कब हुआ था?
-- 1498 ई० में 

37. सिख धर्म के संस्थापक कौन माने जाते है?
-- गुरु नानक

38. भारत का स्विट्ज़रलैंड किस राज्य को कहा जाता है? 
-- कश्मीर

39. स्वर्ण मंदिर कहा स्थित है?
-- अमृतसर 

40. वास्कोडिगामा कहा का रहने वाला था?
-- पुर्तगाल 

41. 'लौह पुरुष' किस महापुरुष को कहा जाता है?
-- सरदार बल्लभ भाई पटेल को 

42. सर्वाधिक सीमाओं वाला देश कौन सा है?
-- चीन (China)

43. 'महाभारत' के रचियता कौन है?
-- महर्षि वेदव्यास जी 

44. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
-- राजस्थान 

45. भारत में सैनिको को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सैनिक सम्मान कौन सा है?
-- परमवीर चक्र 

46. ओणम भारत के किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?
-- केरल का 

47. जनसंख्या एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश कौन सा है?
-- वेटिकन सिटी 

48. पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
-- गुरुमुखी लिपि में 

49. 'कलाम का सिपाही' किसे कहा जाता है?
-- मुंशी प्रेमचंद को 

50. भारत का सबसे प्रथम विश्वविद्यालय कौन सा है और उसकी स्थापना कब हुई?
-- नालंदा विश्वविद्यालय (450 ई० पू.)

उम्मीद करता हूँ कि ये ब्लॉग आप के लिए काफ़ी फायदेमंद रही होंगी और रहेगी

Post a Comment

0 Comments