Ticker

6/recent/ticker-posts

what is a cutoff ( कटऑफ क्या होता है ) cutoff? How cut off marks are calculated

 what is a cutoff ( कटऑफ क्या होता है ) ?

किसी भी exam में कम marks प्राप्त करने वाले student को कितने marks पर pass किया गया है, इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए cutoff का निर्धारण किया जाता है, इसे आसान शब्दों में कहे तो जो वह कम से कम marks जिसको प्राप्त करने के बाद स्टूडेंट का निर्धारित पद के लिए चयन कर लिया जाता है, उसे cutoff कहा जाता है|

what is a cutoff ( कटऑफ क्या होता है )
what is a cutoff ( कटऑफ क्या होता है )


How cut off marks are calculated

Cut Off कटऑफ को कैसे निकालते है ?

cutoff की गणना करने के लिए किसी exam में निर्धारित पदों की संख्या और उस पद के लिए सफल स्टूडेंट और exam के स्तर के subject में सही जानकारी होनी चाहिए। जैसे- पटवारी की परीक्षा में 100 पद है तथा नियम के अनुसार इसका 15 गुना अथार्त 1500 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित करना है, तो इसके लिए हमें प्रथम स्थान और 1500 वें स्टूडेंट को प्राप्त marks के subject में जानकारी होनी चाहिए, माना की 1500 वें स्टूडेंट के marks 85 है, तो इस परीक्षा का cut off 85 अंक होगा

अथार्त वह सभी स्टूडेंट जिनके marks 85 व 85 से अधिक है, वह मुख्य परीक्षा में भाग ले सकते है, प्रत्येक exam में सफल व्यक्ति की संख्या पर ही cutoff का निर्धारण किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments